41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सिदो-कान्हू जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम

उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी साथ रहेगी मौजूदपूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के घर सारवां भी जाएंगे सीएम

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरहरवा. सिदो-कान्हू जयंती समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन तथा उनके साथ मौजूद गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन शुक्रवार को बरहेट प्रखंड के वीर शहीदों के गांव भोगनाडीह हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शुक्रवार को 11:50 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर 12:30 बजे भोगनाडीह हेलीपैड पर उतरेंगे. 12:40 बजे सिदो-कान्हू पार्क में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव तथा फूलो-झानो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से क्रांति स्थल पंचकठिया जाएंगे, जहां 1:05 बजे पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन करेंगे. यहां से वे सीधे वंशज परिवार के घर जाएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे. दोपहर 1:25 बजे फुटबॉल मैदान में आयोजित विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:40 बजे हेलीकॉप्टर से देवघर के सारवां के लिए रवाना होंगे, जहां वे करीब 3:15 बजे पहुंचेंगे. इसके उपरांत पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के घर कुशमाहा, सारवां जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. विदित हो कि पूर्व मंत्री के पिता का हाल ही में देहांत हो गया था, जिस कारण मुख्यमंत्री उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे हेलीकॉप्टर से देवघर एयरपोर्ट जायेंगे और वहां से विशेष विमान द्वारा 4:20 बजे रांची के लिए रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री 437 करोड 85 लाख की लागत से 507 योजना का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे आज साहिबगंज. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को साहिबगंज, पाकुड व गोडडा जिला के 437 करोड 85 लाख की लागत से 507 योजना का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. डीसी हेमंत सती ने बताया कि साहिबगंज जिले के 8511.740 लाख की लागत से 78 योजना का शिलान्यास, 12256.700 लाख से 59 योजना का उदघाटन कुल 207 करोड 68 लाख की लागत से किया जायेगा. पाकुड जिले के 2032.495 लाख की लागत से 40 योजना का शिलान्यास,8001.673 लाख से 283 योजना का उदघाटन कुल 134 करोड16 लाख की लागत से किया जायेगा.गोडडा जिले के11842.207 लाख की लागत से 28 योजना का शिलान्यास, 1140.945 लाख से 19 योजना का उदघाटन कुल 129 करोड 15 लाख की लागत से किया जायेगा. कुल 507 योजना का शिलान्यास व उदघाटन किया जायेगा. साथ ही 314279 लाभुक को 13092.426 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी बरहेट. सिदो-कान्हू जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भोगनाडीह पहुंचेंगे. जहां सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलों-झानो की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंच एवं भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, सिदो-कान्हू पार्किंग स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पंडाल में अलग-अलग महिलाओं व पुरुषों के लिए दीर्घा बनाए गए हैं. कार्यक्रम में 10000 लोगों को बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए जगह-जगह पार्किंग स्थल भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसके अलावा नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel