प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक निसात आलम के कार्यालय कक्ष में सोमवार को विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बरकत खान ने क्षेत्र से आए लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को ऑन द स्पॉट समाधान करने का निर्देश दिया. बरकत खान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं मनरेगा योजना से जुड़ी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इन शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गयी है, और अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मंईया सम्मान योजना की राशि जिन लाभुकों को प्राप्त नहीं हो रही है या जिनका नाम किसी कारणवश सूची से हट गया है, वे चिंतित न हों. कार्य प्रगति पर है और जैसे ही नए फॉर्म की स्वीकृति प्रक्रिया शुरू होगी, सभी लंबित मामलों का समाधान किया जाएगा. इस अवसर पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है