11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल के ऐतिहासिक धरोहर क्रिसमस पर हुए गुलजार, पर्यटकों की जुूटी भीड़

बंगाल, बिहार व झारखंड के हजारों सैलानियों ने लुत्फ उठाया.

मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र में 25 दिसंबर एवं नववर्ष के आने के उपलक्ष्य में देश-विदेश के सैलानी राजमहल की पहाड़ी व उत्तरवाहिनी गंगा नदी इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. क्रिसमस और नए साल के मौके पर सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध यहां के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल इन दिनों पूरी तरह से गुलजार हैं. इस वर्ष भी लोगों की पहली पसंद मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर व धार्मिक स्थल कन्हैयास्थान, जामी मस्जिद, सिंधी दलान, मोती झरना में लोगों ने नया साल (बड़ा साल) को जमकर सेलिब्रेट किया. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस स्थल पर बीच-बीच में पेट्रोलिंग कर पूरी सक्रियता बरतती रही है ताकि लोग परिवार के साथ पर्यटक स्थल का भ्रमण कर सकें. इस दौरान बंगाल, बिहार व झारखंड के हजारों सैलानियों ने लुत्फ उठाया. पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाकर बड़ा दिन का जश्न मनाया व जमकर मौज-मस्ती की. जनवरी तक भीड़ बढ़ने की संभावना है. आर्कियोलॉजी के स्टॉफ ने नाम नहीं छापने की सूरत पर बताया कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर उद्यान में पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा होता आ रहा है. इस साल भी जनवरी के पहले सप्ताह तक बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. हमने पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं. सुरक्षा और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह स्थान प्रकृति और शांति के बीच समय बिताने के लिए बेहतरीन है. उद्यान में आए पर्यटक इस प्राकृतिक एवं कलाकृति की सुंदरता और शांत वातावरण से काफी प्रभावित नजर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel