साहिबगंज. स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार सुबह 6 बजे साक्षरता चौक से समाहरणालय तक क्रॉस कंट्री दौड़ (महिला एवं पुरुष वर्ग) का आयोजन किया गया. शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक किशोर तिर्की, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, डॉ मुकेश कुमार और जिला ओलिंपिक संघ अध्यक्ष राजेश यादव ने रवाना किया. कार्यक्रम में खेल विभाग के कोच, अधिकारी और विभिन्न खेल केंद्रों के सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे. विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस पर सिदो कान्हू स्टेडियम में सम्मानित किया जायेगा. परिणाम पुरुष वर्ग : प्रथम – पिंटू कुमार, द्वितीय – मिथुन कुमार सिंह, तृतीय – सोनू कुमार यादव, सांत्वना चतुर्थ – अमित कुमार, पंचम – भुवन कुमार मंडल. महिला वर्ग : प्रथम – क्रांति कुमारी, द्वितीय – रोशनी कुमारी, तृतीय – छोटी कुमारी, सांत्वना चतुर्थ – पलक प्रिया, पंचम – साक्षी कुमारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

