बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बरहरवा मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता व पतना मंडल अध्यक्ष कुणाल किशोर मंडल के संयुक्त नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली. जो नगर पंचायत क्षेत्र के पतना चौक से निकल कर मेन रोड होते हुये रेलवे स्टेशन चौक गयी. इस दौरान तिरंगा यात्रा में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. बरहरवा मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारतीय सैनिकों के शौर्य व पराक्रम के लिये निकाली गयी है. वहीं, पतना मंडल अध्यक्ष कुणाल किशोर मंडल ने अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि अपने बच्चों से अपने घर व आस-पास के घरों में भी तिरंगा लगवाएं. ताकि, बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो सके. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कमल कृष्ण भगत, कुश्माकर तिवारी, ललिता पासवान, श्यामल दास, छट्ठु लाल साव, मंजू देवी, अमित भारती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

