साहिबगंज, मंडरो की बसहा पंचायत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवदांड़ अंतर्गत नगरभीठा पहाड़ पर शनिवार को वर्बल ऑटोप्सी मौखिक शव प्रशिक्षण के लिए राज्य मुख्यालय के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया था. शनिवार को गठित टीम नगरभीठा पहाड़िया गांव पहुंचकर वर्बल ऑटोप्सी मौखिक शव प्रशिक्षण किया. टीम में सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फरोग हसन, पैथोलॉजिस्ट डॉ आलीमुद्दीन अंसारी, बोरियो सीएचसी के प्रभारी डॉ सलखू चंद्र हांसदा, मंडरो पीएचसी के डॉ साकेत सानू, वीवीडी सलाहकार डॉ सतीश बाबू डाबरा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट मो मजहर आबिद व प्रतिनिधि डब्ल्यूएचओ के साथ शामिल थे. पहाड़िया गांव पहुंच कर मृत बच्चों के परिवार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. मौत के संभावित कारणों की जानकारी ली. संक्रामक रोग, पोषण की कमी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पता लगाया. जांच के आधार पर बच्चों की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. टीम तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सीएस को सौपेगी. मौके पर मंडरो एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा, सहिया नयन तारा, ग्राम प्रधान सोमरा पहाड़िया के अलावा गांव के चुलवा पहाड़िया, छोटा मैसा पहाड़िया, चांदु पहाड़िया, सामू पहाड़िया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है