7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्शलिंग यार्ड से चावल चोरी का मामला बना चर्चा का विषय

मार्शलिंग यार्ड से चावल चोरी का मामला बना चर्चा का विषय

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज के रेलवे मार्शलिंग यार्ड से एफसीआइ की मालगाड़ी से लाया गया चावल की चोरी करने का मामला प्रकाश में आते ही शहर में चर्चा का विषय बन गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार के अहले सुबह जब मजदूर मालगाड़ी से चावल खाली करने के लिए मालगाड़ी का दरवाजा खोला तो देखा कि कुछ चावल की बोरियां गायब है. सूचना विभाग के कर्मचारी और माल बाबू को दी गयी. इन लोगों ने निरीक्षण किया. इसके बाद मालगाड़ी से चावल अनलोडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया. चोरी का मामला सुबह से दिन भर तक चौक-चौराहा पर चर्चा का विषय बना रहा. चोरी की घटनासामने आयी तो अधिकारियों ने लीपापोती करने का प्रयास शुरू कर दिया. चोरी की बात किसी ने स्वीकार नहीं किया. मालगाड़ी से चावल को खाली कर एफसीआइ के गोदाम तक पहुंचाने का ठेका लेनेवाले ठेकेदार के द्वारा न ही नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. ना ही रेलवे की जीआरपी हो या आरपीएफ को घटना की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी से बात करने पर बताया कि अब तक किसी प्रकार की शिकायत चोरी का दर्ज नहीं हुई है. पर जांच का विषय है. दूसरी ओर मार्शलिंग यार्ड में कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार की सुबह 40 से 45 बोरी चावल की चोरी की घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गयी है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि सुबह में चोरी की जानकारी दी गयी थी. अब कितने बोरी की चोरी हुई है. यह जांच का विषय है. मालगाड़ी के प्लेसमेंट दो दिन पूर्व ही हुई है. समय रहते यदि चावल खाली कर लिया जाता तो चोरी नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel