22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट प्रतिमा की श्रेणी में सब्जी मंडी सरस्वती पूजा समिति विजेता

सरस्वती पूजा में सर्वश्रेष्ठ देने वाले पूजा कमेटियों को किया गया सम्मानित

साहिबगंज. रविवार को कला भूमि संस्था के तत्वावधान में पुलिस लाइन शहीद स्मारक के समीप एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरस्वती पूजा के दौरान जिले भर में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पूजा समितियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम पूजा समितियों के उत्साहवर्धन के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों का दायित्व है कि वे स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा का आयोजन करें, न कि कानून व्यवस्था के दबाव में. उन्होंने कला भूमि संस्था द्वारा पुरस्कृत सभी समितियों को बधाई दी. इस अवसर पर एपीओ संजय कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का यह पुरस्कार प्रमाण है. सामाजिक कार्यकर्ता सिंघेश्वर मंडल, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया और विजेता समितियों को शुभकामनाएं दीं. समिति के सदस्यों में कुमारी गरिमा, सच्चिदानंद मिश्रा, सुबोध झा और सार्जेंट कुमार संजय ने भी अपने विचार साझा किये. मंच का संचालन भगवती प्रसाद पांडे ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथियों मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, एपीओ संजय कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता सिंघेश्वर मंडल की कला भूमि संस्था की ओर से शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. संस्था के संरक्षक अमृत प्रकाश ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पूजा समितियों का मनोबल बढ़ता है और भविष्य में वे और बेहतर करने का प्रयास करते हैं. सच्चिदानंद मिश्रा ने सरस्वती पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखना आवश्यक है और अनुशासनहीनता समाज के लिए कलंक है. उन्होंने सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सार्जेंट संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर समिति के सदस्य सच्चिदानंद मिश्रा, कुमारी गरिमा, वासुकी साह, राकेश साह, संस्थापक अमृत प्रकाश, प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी सिद्धेश्वर मंडल, नील कुमार और मनीष कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें