पतना. पहाड़ पर रहने वाले भोले-भाले आदिम जनजाति की बच्चियों को काम दिलाने व घूमाने के बहाने बड़े शहर ले जाकर मानव तस्करी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सात दिन पहले पतना से लापता हुई नाबालिग पहाड़िया बच्ची को पुलिस ने बोरियो से बरामद किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. 16 मार्च को रांगा थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची लापता हो गयी थी. मामले में पिता ने रांगा थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस पर पुलिस मानव तस्करी के एंगल से अनुसंधान कर लड़की के बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच शनिवार को एसपी अमित कुमार सिंह को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव व एसआइ सत्यवान कुंभकार ने देर रात बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो संथाली माहू टोला में छापेमारी कर नाबालिग बच्ची को बरामद कर लिया. साथ ही तेगड़ा गांव निवासी संझली मालतो एवं बोरियो संथाली निवासी खालिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार दोनों की मेडिकल जांच के पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत कर राजमहल जेल भेज दिया. दिल्ली के लिए 24 घंटे बाद थी ट्रेन पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पति-पत्नी उक्त नाबालिग बच्ची को रविवार की रात दिल्ली ले जाते लेकिन पुलिस ने 24 घंटे पहले ही गिरफ्तार कर उस बच्ची को मानव तस्कर की शिकार होने से बचा लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की लगातार दबिश के कारण उक्त बच्ची को दोनों तस्कर बाहर नहीं ले जा सके. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों को राजमहल जेल भेज दिया है. अब जल्द ही रिमांड पर लेकर मानव तस्करी से संबंधित सभी सवालों के जवाब लेंगे. बताते चलें कि क्षेत्र में पुलिस के लगातार कार्रवाई के बाद भी मानव तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय है. अगर पुलिस सख्ती से पूछताछ करती है तो उक्त मानव तस्कर ग्रुप में और कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं व अब तक कितनी लड़कियां इसकी शिकार हुई है, सभी सवालों का जवाब पुलिस को मिल सकता है. गिरफ्तार युवक खालिक अंसारी ने पहाड़िया लड़की संझली मालतो से किया है प्रेम विवाह पूछताछ में पुलिस के समक्ष कई बात का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार युवक खालिक अंसारी बोरिया संथाली का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी रांगा थाना क्षेत्र के तेगड़ा पहाड़ निवासी संझली मलतो के साथ मिलकर उक्त नाबालिग बच्ची को दिल्ली ले जाने के फिराक में था. सूत्रों के अनुसार, खालिक अंसारी ने तेगड़ा निवासी संझली मालतो को अपने प्रेमजाल में फंसा कर प्रेम विवाह कर लिया और उनके माध्यम से गांव की भोलीभाली आदिवासी व आदिम जनजाति की बच्चियों को बहला-फुसला कर बड़े शहर में काम दिलाने व घूमने के नाम पर दिल्ली ले जाकर मानव तस्करी करता है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है