साहिबगंज. संत जेवियर्स स्कूल सभागार में सोमवार को अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि फादर डेविड राज एसजे मौजूद थे. निवर्तमान स्कूल कैप्टन मास्टर फिरोज किस्कू और स्कूल जीआर सुश्री आशा कुमारी ने अपने अनुभव साझा किया. सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. फादर प्रिंसिपल अरूल डोस ने नये स्कूल कैप्टन मास्टर मेलसन मुर्मू को स्कूल का झंडा सौंपा. स्कूल कैप्टन और जीआर को सैश और बैच भेंट की. हाउस कैप्टन और हाउस जीआर को हाउस फ्लैग, बैच और पट्टा देकर सम्मानित किया. विशेष रूप से समारोह में पहली बार प्राथमिक खंड में एक नयी स्कूल परिषद का गठन किया गया. निवर्तमान एलटीएस परिषद ने औपचारिक रूप से मिस पल्लवी गुहा रॉय के नेतृत्व में नयी परिषद की जिम्मेवारी सौंपी. फादर प्रिंसिपल ने स्कूल परिषद को शपथ दिलायी, जबकि श्यामल पामर ने एलटीएस परिषद को शपथ दिलायी. समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित किया. समापन स्कूल गान के गायन के साथ हुआ. समारोह में विशेष रूप से प्राथमिक कक्षाओं हेतु भी नये सत्र समिति प्रथम बार सृजित की गयी. विद्यालय कप्तान अक्षत जयदीप प्राथमिक विद्यालय-छात्रा प्रतिनिधि सुश्री सृष्टि भूषण चयनित हुईं. मौके पर मेलशन मुर्मू, तनिष्क स्मृति, आदित्य राज हांसदा, अनामिका कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

