साहिबगंज.जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तालझारी एवं राजमहल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंथन संस्था, मुख्यमंत्री सारथी योजना एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की सक्रिय भागीदारी रही. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था. छात्राओं को यह सिखाया गया कि वे कठिन परिस्थितियों में साहसपूर्वक कैसे खड़ी हो सकती हैं. साथ ही, बाल विवाह, बाल श्रम और यौन शोषण जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु समाज की सामूहिक भूमिका पर बल दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सारथी योजना की सेंटर ट्रेनर सुनैना कुमारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत बालिकाओं को तीन माह का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें सिलाई मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन एवं एडीसीए (कंप्यूटर) जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल हैं. प्रशिक्षण उपरांत बालिकाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं. मंथन संस्था के समन्वयक अमन वर्मा ने छात्राओं को गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम और यौन शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बच्चियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की. चाइल्ड हेल्पलाइन और नशा मुक्ति पर दी गयी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

