7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम पंचायत में सभी 14 विभागों के अधिकारों का सख्ती से हो अनुपालन

सदर प्रखंड स्थित गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में छह सूत्री मांगों को लेकर संघ का धरना

साहिबगंज. सदर प्रखंड स्थित गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के मुखिया संतोष कुमार गोंड के नेतृत्व में सोमवार को छह सूत्री मांग को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में मुखिया संघ ने धरना दिया. मुखिया संतोष कुमार गोंड ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित सभी प्रकार के आवास योजना व स्वीकृति के लिए अभिलेख में मुखियाओं की अनुशंसा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने पंचायत सचिवालय में पदस्थापित कर्मी से प्रति कार्य दिवस पंचायत सचिवालय में उपस्थित होकर कार्य का निष्पादन सुनिश्चित करने की मांग कि. मौके पर मुखिया देवराज सिंह, गंगा प्रसाद पूरब मध्य के मुखिया कविता कुमारी, मुखिया उषा देवी, वार्ड सदस्य मो मोईन, नित्यानंद सिंह, ललन ठाकुर, लाल बाबू, गुलाम अजदानी आदि मौजूद थे. क्या हैं मांगें : केंद्र व राज्य सरकार के आवास योजना की स्वीकृति के लिए अभिलेखों में मुखिया की अनुशंसा सुनिश्चित हो. पंचायतकर्मी का कार्य विवरणी उपस्थिति व मुखिया व अनुशंसा ही वेतन मानदेय भुगतान सुनिश्चित हो. पंचायतीराज व्यवस्था में ग्राम पंचायत को सभी 14 विभागों का अधिकारों का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये. ग्राम पंचायत के अंतर्गत कार्य सर्वेक्षण प्रतिवेदन पर मुखिया की अनुशंसा के बाद प्रखंड कार्यालय जिला कार्यालय को अग्रसारित, समर्पित किया जाये. अनाधिकृत व्यक्तयों बिचौलियों के माध्यम से सभी प्रकार के विपत्र, प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित पर अवलिंब रूप से प्रतिबंध लगाया जाये. सभी प्रकार के प्रतिवेदन कार्यालय में स्वीकार कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel