22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में डॉक्टर की लापरवाही से मलेरिया पीड़ित बच्ची की मौत, हो सकती है कार्रवाई

Sahibganj News: झारखंड में पहाड़िया जनजाति की एक बच्ची की मौत के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल के 2 डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.

Sahibganj News: साहिबगंज सदर अस्पताल में सोमवार को मलेरिया पीड़ित बच्ची गोदडीन पहाड़िन उर्फ गोमदी (6) की मौत मामले की जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को सौंप दी. टीम ने रिपोर्ट में बच्ची की मौत के लिए सदर अस्पताल के दो डॉक्टरों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.

डॉ शहबाज आलम ने नहीं देखा बच्ची को

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 सितंबर को इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ शहबाज आलम ने इमरजेंसी में बच्ची को नहीं देखा. न ही बच्ची के इलाज का उचित प्रबंधन किया. यह उनकी कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है.

ओपीडी में डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया

साहिबगंज सदर अस्पताल के ओपीडी में तैनात डॉ मो फरोग हसन ने बच्ची को देखकर मृत घोषित कर दिया, लेकिन इस संबंध में पंजी में कुछ भी दर्ज नहीं किया. टीम ने जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि महादेवगंज स्थित राज मेडिकल में अली राजा ने 3 दिन तक उसका इलाज किया. हालांकि, उसके पास वैद्य की कोई डिग्री नहीं है.

डॉ शहबाज आलम ने कहा- चले गये थे पोस्टमार्टम में

जांच रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि डॉ शहबाज आलम ने लिखित रूप से कहा कि वे 9 सितंबर को इमरजेंसी ड्यूटी पर थे, लेकिन दोपहर 1 से 3 बजे के बीच वे 3 शवों का पोस्टमार्टम में चले गये. इस दौरान मरीज नहीं आया था.

2:30 बजे जांच में बच्ची मृत पायी गयी – डॉ हसन

डॉ फरोग हसन ने लिखित रूप से कहा है कि दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच बच्ची को लाया गया, तो जांच में वह मृत पायी गयी. जांच टीम में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ किरण माला, डीएस डॉ रंजन कुमार व सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महमूद आलम शामिल हैं.

अधिकारियों की टीम की भी जांच रिपोर्ट तैयार

इसी मामले में उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर गठित टीम में शामिल डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम व सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने भी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है. एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी जायेगी. इस जांच रिपोर्ट में भी दोनों डॉक्टरों की लापरवाही की बात कही गई है, ऐसा सूत्र बता रहे हैं.

राज मेडिकल के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

मलेरिया पीड़ित पहाड़िया जनजाति की बच्ची की मौत मामले में बोरियो के चिकित्सा पदाधिकारी सलखुचंद्र हांसदा के आवेदन पर जिरवाबाड़ी थाना में राज मेडिकल हॉल के मालिक मो अली राजा के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है. आवेदन में जिक्र किया गया है कि बच्ची की मौत मामले में गठित जांच समिति ने बुधवार की शाम को स्थलीय जांच की.

जांच में अली राजा की भूमिका संदेहास्पद

जांच में मो अली राजा की भूमिका संदेहास्पद पायी गयी. मो अली ने 3 दिन तक गलत इलाज किया, जिससे बच्ची की हालत खराब हो गयी. आवेदन में जिक्र है कि वहां बिना किसी वैध डिग्री के भोली-भाली आदिवासी पहाड़िया जनजाति को गुमराह कर उनका इलाज किया जाता है.

मोहम्मद अली रजा पर कानूनी कार्रवाई की मांग

आवेदन में मोहम्मद अली रजा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. थाना प्रभारी अनिश पांडेय ने बताया कि बोरियो चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अली रजा पर कांड संख्या 147/24 अंकित करते हुए धारा 105/106(1) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Also Read : Sahibganj News: गंगा में नहाने के दौरान 4 साल की बच्ची की डूबने से मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें