28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sahibganj News: गंगा में नहाने के दौरान 4 साल की बच्ची की डूबने से मौत

साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र में चार वर्षीय लड़की की गंगा में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

राजमहल, रतन कुमार : राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान में गंगा नदी में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक की पहचान कन्हैयास्थान गांव निवासी ब्रह्मदेव साह के चौथे पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में हुई है.

कैसे हुआ हादसा ?

कहते हैं न जीवन अगले पल किस करवट ले ये किसी को नहीं मालूम है. 4 साल की सोनाली रोजाना की तरह अपनी दादी मां के साथ गुरुवार की सुबह भी लगभग 10:00 बजे घर से कुछ दूरी पर गंगा पर स्नान करने गई थी. गंगा में अन्य बच्चों के साथ स्नान करने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसल जाने से डूब गई. गंगा में स्नान कर रहे लोग ने सोनाली कुमारी को डूबता देख हल्ला मचाने लगे. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और खोजबीन शुरु कर दी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

कई घंटो बाद मिली सोनाली

कुछ घंटों की खोजबीन के बाद सोनाली को गंगा नदी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सोनाली कुमारी को जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पिता ब्रह्मदेव साहा ने राजमहल थाना पुलिस को आवेदन देकर किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप ना लगाते हुए. कहा की अनजाने में गंगा के गहरे पानी में चल जाने से गंगा में डूबने से उनकी मौत हुई है.

पुलिस ने क्या कहा

राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि गंगा नदी में डूबने से बच्चे की मौत हुई है. थाना पुलिस ने मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. उधर गांव में मौत की खबर सुनकर क्षेत्र मातम सनाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक सोनाली कुमारी चार भाई बहनों में से सबसे छोटी थी.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज में बाढ़ का कहर, दो बच्चियों की मौत, निचले इलाके में गंगा का पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें