प्रतिनिधि, साहिबगंज पुलिस लाइन शिव मंदिर में मंगलवार को एसपी अमित कुमार सिंह द्वारा अष्टयाम अनुष्ठान में भाग लिया गया. पूजा कार्यक्रम में पुलिस परिवार के कप्तान अमित कुमार सिंह भजन मंडली के साथ शामिल हुए. वीरेंद्र राय, विश्वजीत सिंह, रामाशंकर यादव, रामनाथ पासवान एवं समस्त पुलिस परिवार के जवान भी महाशिवरात्रि के अनुष्ठान में भाग लिये. बुधवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन के शिव मंदिर से शिव बारात दोपहर 3:00 बजे निकलेगी और रात्रि 8:00 बजे से शिव विवाह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जायेगा. इसकी जानकारी पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रसाद ने दी. पुलिस मेंस एसोसिएशन के सुनील शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस लाइन शिव मंदिर के प्रांगण में एक ओर भगवान भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा और दूसरी ओर कवि सम्मेलन होगा. वहीं, पुलिस परिवार की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है. मौके पर सार्जेंट, इंस्पेक्टर और जिरवाबाड़ी थाना पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है