तीनपहाड़
मॉडल कॉलेज राजमहल में प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह की पहल पर इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अभिमन्यु कुमार और राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मुहम्मद जावेद के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय के आदेशानुसार दोनों प्राध्यापक अपने-अपने मूल महाविद्यालयों में योगदान देंगे. इस अवसर पर प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. समारोह में वाणिज्य विभाग के डॉ रमज़ान अली, हिंदी विभाग के डॉ अमित कुमार और अंग्रेजी विभाग के डॉ विवेक कुमार महतो ने दोनों प्राध्यापकों के शैक्षणिक योगदान की सराहना की. प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय सदैव इनके शैक्षणिक और सामाजिक योगदान को स्मरण रखेगा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में डॉ अभिमन्यु कुमार ने कॉलेज से मिले आत्मीय लगाव और विद्यार्थियों की सक्रियता का उल्लेख करते हुए विदाई को भावुक क्षण बताया. वहीं, डॉ मुहम्मद जावेद ने कहा कि अल्प समय में ही उन्हें यहां से गहरा स्नेह और प्रेरणादायी शैक्षणिक वातावरण मिला. अंत में अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों ने भी भावुक शब्दों में दोनों प्राध्यापकों को याद किया और स्नेहपूर्वक विदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

