साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को आत्मा शासकीय निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन अंतर्गत जिला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन–कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अंतरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण अंतर्गत 25 किसानों के दल को भारतीय मशरूम अनुसंधान संस्थान, सोलन, हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण की स्वीकृति दी गयी. राजकीय प्रशिक्षण के लिए दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र, मोराबादी, रांची में मुर्गी एवं बत्तख पालन, तथा जिला के अन्दर डिजिटल फसल सर्वेक्षण अंतर्गत चयनित सर्वेयर्स को प्रशिक्षण की स्वीकृति की गयी. वहीं महाराष्ट के जलगांव में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से उच्च मूल्य वाले फसलों की खेती तथा राजकीय परिभ्रमण को लेकर एग्रोकेट किसान मेला रांची में कराने को स्वीकृति दी गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, उप परियोजना निदेशक एवं शासकीय निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

