25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदनशाही में लोगों को समझा बुझा कर खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा

लोगों ने दवा खाने से इनकार कर दिया था.

बोरियो. बड़ा मदनशाही में डॉ सत्ती बाबू डाबड़ा क़े नेतृत्व में गठित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो एवं सदर प्रखंड क़े पारामेडिकल कर्मियों के दल द्वारा मदनशाही के विभिन्न गली-मोहल्ले में सभी लोगों को एमडीए की दवा अपने सामने खिलायी गयी. साथ ही ग्रामीणों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में जानकारी दी गयी. लोगों को एमडीए कार्यक्रम में दवा खाने के महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही डॉ सत्ती बाबू डाबड़ा, डॉ विवेक भारती, पिरामल स्वास्थ्य के अभिषेक कात्यायन द्वारा कुछ दवा खाने से इनकार करने वाले लोगों को समझा बुझा कर अपने सामने दवा खिलायी गयी. साथ ही सभी लोगों को गर्भवती महिलाओं, 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी लक्षित जन-सामुदाय को दवा सेवन करने को कहा गया. विदित हो कि मदनशाही गांव में 11 फ़रवरी को विद्यालय में दवा खिलाने क़े बाद कुछ बच्चों में प्रतिकूल प्रभाव हो जाने से पूरे गांव के लोगों ने दवा खाने से इनकार कर दिया था. लेकिन जिले से डॉ सत्ती बाबू डाबड़ा, पिरामल स्वास्थ्य के अभिषेक कात्यायन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो की टीम ने काफ़ी मशक्कत क़े बाद दिनांक 28 फ़रवरी को मदनशाही क़े कुछ गणमान्य व्यक्तियों, मस्जिद में मौलवी मौलाना एवं ग्रामीणों क़े साथ बैठक कर एवं समझा-बुझा कर लोगों को एमडीए कार्यक्रम क़े प्रति जागरूक किया गया. साथ ही एमडीए कार्यक्रम में सभी लक्षित जन सामुदाय को दवा खाने की अपील की गयी. इस मौके पर मनोहर पंडित, कोमल गुप्ता, एडवर्ड सोरेन, पूजा कुमारी, मनीष कुमार, विनोद कुमार सिंह, जहांगीर दौला, बिमल ओझा, इनामुल हक़, कालाधर प्रसाद, सुमन कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार, अजित कुमार, विक्रम शर्मा, मो राशिद, मकसूद आलम, नासिर हुसैन, राजहंस सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें