प्रतिनिधि, पतना प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में मंगलवार को बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से एमडीए, एनीमिया मुक्त भारत, कालाजार, कुष्ठ रोग, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, सीकर सेल एनीमिया व परिवार नियोजन पर चर्चा की गयी. बैठक में 10 से 24 फरवरी तक आयोजित एमडीए कार्यक्रम की सफलता पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी गई. बताया गया कि अभियान के तहत पतना में 82.5% लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवाई का सेवन कर लिया है, जबकि छूटे हुए शेष लोगों को मॉप-अप राउंड के तहत दवाई खिलाई जाएगी. इसके अलावा, आगामी 18 मार्च से प्रखंड क्षेत्र के चयनित 13 कालाजार और पांच फाइलेरिया प्रभावित गांवों में नियमित रूप से आईआरएस का छिड़काव किए जाने पर चर्चा हुई. साथ ही, परिवार नियोजन के अंतर्गत अस्थाई और स्थाई विधियों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया. मौके पर एमओआईसी डॉ समसुल हक, बीपीएम विजय भगत, केटीएस असीमूल हक, एमपीडब्ल्यू विजय कुमार गुप्ता, बिटीटी कृपासिंधी रजक, बीपीओ समीर मुर्मू महिला पर्यवेक्षक का फूल कुमारी मिलन रजक विनोद मंडल बेटका हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है