20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य करें हासिल : डीडीसी

सिदो-कान्हू सभागार में स्कूल रूआर-2025 उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

साहिबगंज. शिक्षा विभाग में लंबी फौज है. सभी लोग मिलकर कार्य करे तो स्कूलों में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल कर सकते है. यह बातें डीडीसी सतीश चंद्रा ने सोमवार को सिदो-कान्हू सभागार में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्कूल रूआर 2025 उन्मुखीकरण कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 4000 बच्चे स्कूलों में नामांकन से वंचित रहे. इस बार 2300 है. सीआरपी, बीआरपी सहित शिक्षक एकजुट होकर कार्य करते हैं तो लक्ष्य जरूर पूरा होगा. इसके पूर्व डीडीसी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया. आरडीडी सह डीइओ डॉ दुर्गानंद झा ने कहा कि सरकारी की ओर से बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव बनाये रखने के लिए स्कूल रूआर 2025 कार्यक्रम चल रहा है. कहा कि जो लक्ष्य है उसको पूरा करना है. 15 दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा. सभी शिक्षक व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बच्चों को इस अभियान से जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाएं. डीएसइ कुमार हर्ष ने कहा कि स्कूल रूआर कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा. सर्वप्रथम विद्यालय आने जाने वाले 10 छात्रों का टीका लगाकर व फुल देकर शिक्षकों को स्वागत करना है. आंगनाबाडी से प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना है. एसएमसी शिक्षक माता समिति की बैठक कर लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को चिह्नित करें. विद्यालय में ठहराव बनाये रखने के लिए बच्चों के माता-पिता से संपर्क बनाना है. पीओ डोली कुमारी, एडीपीओ संजय कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी ने किया. मौके पर नप प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी अनूप कुमार, एनआइसी के उमेश कुमार, झामुमो नेता शाहजहां अंसारी, जिला बाल कल्याण पदाधिकारी पूनम कुमारी सहित सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी थे. डीडीसी ने रूआर जागरुकता रथ को किया रवाना साहिबगंज. रूआर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले में जागरुकता को लेकर दो रथ डीडीसी सतीश चन्द्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर डीइओ डॉ दुर्गानंद झा, डीएसइ कुमार हर्ष, नप प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी अनूप कुमार, एनआइसी के उमेश कुमार, झामुमो नेता शाहजहां अंसारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel