10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएसएलपीएस से बदला पतना के ग्रामीण महिलाओं का जीवन

धरमपुर पंचायत भवन में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का किया गया आयोजन

पतना. प्रखंड के धरमपुर स्थित पंचायत भवन में बुधवार को प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें धरमपुर क्लस्टर की पांच समूह की सखी मंडल दीदी शामिल हुई. बैंक सखी मिरु सोरेन की अध्यक्षता में संवाद में सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार प्रभात खबर के साथ साझा की. कहा कि एक संपन्न व खुशहाल परिवार के लिये महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. महिलाओं का हाथ मजबूत होगा तभी परिवार आगे बढ़ेगा. महिलाओं ने कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमें सबसे महत्व योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना है. महिलाओं ने कहा कि हमलोगों के लिये जेएसएलपीएस एसएचजी ग्रुप एक वरदान के समान है. जो महिलाएं पढ़ाई करने के पश्चात एक गृहिणी थी और केवल घरेलू कार्यों में व्यस्त रहती थी. वह जेएसएलपीएस से जुड़कर अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार को सशक्त कर रही हैं और खुद भी आत्मनिर्भर बन रही हैं. क्षेत्र में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो ब्यूटी पार्लर, किराना दुकान, सिलाई, दीदी कैफे स्वयं चला रही हैं. वहीं, कई ऐसी महिलाएं हैं जो एसएचजी से ऋण लेकर अपने पति के व्यवसाय में भी सहयोग कर रही हैं. इन सभी महिलाएं को आत्मनिर्भर देख दिन प्रतिदिन और भी दीदियां समूह से जुड़ रही हैं और इसका भरपूर लाभ ले रही है. कार्यक्रम में मंच संचालन पतना प्रतिनिधि सोनू ठाकुर ने किया एवं संवाद में ज्ञान प्रकाश आजीविका सखी मंडल केसरो, गुलाब बाहा आजीविका सखी मंडल रांगा, खुशी आजीविका सखी मंडल मयूर झूठी, आंचल आजीविका सखी मंडल धरमपुर के अलावे अन्य सखी मंडल की दीदीयां शामिल हुयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel