राजमहल. थाना क्षेत्र के शहर के एक मोहल्ले से दलित युवती का अपहरण दूसरे समाज के युवक ने कर लिया है. पांच दिनों बाद युवती बरामद नहीं हो पायी है. न ही युवक की गिरफ्तारी हो सकी है. इसके विरोध में गुरुवार को भाजपा नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया. मौके पर भाजपा नेता कार्तिक साहा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, संजीव दे, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंकज राय आदि मौजूद थे. युवती की बरामदगी व आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर लड़की की बरादमगी और आरोपी शानू अंसारी की गिरफ्तारी की बात कही गयी थी. पर पांच दिनों बाद कार्रवाई नहीं हुई है. आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है. धरना के बाद एसडीओ को ज्ञापन भी दिया. मंच संचालन भाजपा नेता दीपक चंद्रवंशी ने किया. मौके पर अनिता बसाक, सूरज चौधरी, राजू सरकार, पवन मोदी आदि मौजूद थे. कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी लड़की के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर न्यायालय में 164 का बयान कलमबद्ध कराते हुए परिजनों को सौंप दिया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. परिजनों ने लड़की के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी. इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. ताकि मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ लड़की की बरामदगी भी हो सके. बिट्टू कुमार साहा, थाना प्रभारी, राजमहल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है