साहिबगंज. सिदो-कान्हू सभागार में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य आरोग्य दूत एवं साथिया पियर एजुकेटर का सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी हेमंत सती ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में डीसी ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला और किशोर-किशोरियों के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में साथिया पियर एजुकेटर्स के भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किशोर स्वास्थ्य को लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम के दौरान डीसी ने उपस्थित साथिया पियर एजुकेटर्स से उनके अनुभव साझा करने को कहा. उनके द्वारा समुदाय में किये गये कार्यों की सराहना की. उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशामुक्ति और यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. विद्यालयों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के प्रयासों को सम्मानित करना था. इसके साथ ही साथिया (पियर एजुकेटर) सम्मेलन के माध्यम से छात्रों में स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर जागरूकता फैलाने और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करने पर भी विशेष जोर दिया गया. विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम जिले के 572 विद्यालयों (जहाँ कक्षा 6 से कक्षा 12 की पड़ाई होती है ) में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज सी3 के तकनीकी सहयोग से संचालित किया जा रह है. सभी प्रखंडों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे पांच पांच विद्यालयों एवं उसी विद्यालयों के दोनों आरोग्य दूतों शिक्षकों को वित्तीय वर्ष (2024- 2025) में उत्कृष्ट कार्य हेतु डीसी, सीएस, डीएसई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा 90 आरोग्य दूत (शिक्षकों) एवं उत्कृष्ट साथिया को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कन्या पोखरिया विद्यालय के स्टूडेंट्स ने नशा मुक्ति के ऊपर नुक्कड़ नाटक तथा आरोग्य दूत मनोहर शर्मा विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम पर संगीत प्रस्तुत किए तथा अन्य आरोग्य दूत जैसे आशीष कुमार, पुष्कर आनंद , विश्वजीत झा एवं उत्कृष्ट साथिया ने अपने विचार साझा किये. मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला प्रजनन प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ किरण माला, डीपीएम हीना गौरव बर्नवाल, कई एमओआइसी, डीपीएम, डीपीसी, जिला प्रतिनिधि सी 3 एवं 90 शिक्षक (आरोग्य दूत) के साथ साथिया (पियर एजुकेटेटर), बीटीटी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है