साहिबगंज
नववर्ष पर जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले के 10 प्रमुख पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों से उनके-अपने क्षेत्र के पिकनिक स्थलों की सूची मांगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 10 प्रमुख पिकनिक स्पॉटों को चिह्नित किया गया है, जहां एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, एक हवलदार, चार सिपाही तथा महिला सिपाही की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए दो-दो ट्रैफिक सिपाही भी तैनात किये जायेंगे. दरअसल, नववर्ष के दौरान पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ उमड़ती है. जिले के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी सैलानी यहां पिकनिक मनाने आते हैं. बीते वर्षों में नववर्ष से पहले और दौरान आपराधिक घटनाएं तथा शराब के अधिक सेवन से सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन सख्ती बरत रहा है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के दिन शराब पीकर बाइक चलाने, हुड़दंग मचाने या हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. होटलों में शराब पीने वालों और अवैध गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इधर, नववर्ष की खुशी में पिकनिक स्थलों पर लोगों का जुटना शुरू हो गया है. धोबी झरना समेत अन्य स्थलों पर 25 दिसंबर से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है. परिवार और दोस्तों के साथ लोग डीजे की धुन पर नाचते-गाते पुराने साल को विदा कर नये साल का स्वागत कर रहे हैं.
साहिबगंज जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट
साहिबगंज में बड़ी झरना के पास पहाड़ की तलहटी, ग्वाला रेस्टोरेंट, स्टेडियम रोड, मंडरो प्रखंड के रक्सी स्थान, महाराजपुर मोतीझरना, उधवा के पक्षी अभयारण्य, बरहरवा के बिंदुवासनी मंदिर, बरहेट के शिवगादी पहाड़, बोरियो प्रखंड के चतरा धो गोड़ा, मंगलहाट के पास कन्हैया स्थान परिसर, राजमहल के सिंघी दलान, बारहद्वारी व उसके आसपास का इलाका, तीनपहाड़ जसकुटी मोड़.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कहते हैं एसपी
पहली जनवरी को शाम चार बजे तक ही पिकनिक स्पॉट पर लोगों को पिकनिक का जश्न मनाने दिया जायेगा, पिकनिक स्पॉटों को इसके बाद खाली करा दिया जायेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की बाइक जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
अमित कुमार सिंह, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है