10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल विधायक ने 6.43 करोड़ की तीन विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

राजमहल व उधवा प्रखंड में गोदाम, सड़क और पुस्तकालय निर्माण कार्यों की हुई शुरुआत

राजमहल/उधवा

राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने सोमवार को राजमहल एवं उधवा प्रखंड क्षेत्रों में कुल 6.43 करोड़ रुपये की लागत से तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर निर्माण कार्यों की शुरुआत की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजमहल प्रखंड परिसर में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम, तौल पुल एवं ऑपरेटर कक्ष के निर्माण हेतु 2.76 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3.79 करोड़ रुपये की लागत से दाहु टोला से बालुग्राम तक 2.7 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी गयी. वहीं उधवा प्रखंड मुख्यालय परिसर में 58.88 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय फेज-2 के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूल-माला एवं बुके भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. उधवा प्रखंड मुख्यालय में पुस्तकालय फेज-2 के निर्माण से स्थानीय लोगों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी. पुस्तकालय में सैकड़ों प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिससे छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों को अध्ययन का बेहतर वातावरण मिलेगा. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारीक शेख, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली, अनिसुर रहमान, एखलाकुर रहमान, मो. आजाद, काजू मल्लिक, नसीम अख्तर, सकल हेंब्रम, स्मित चौरसिया, जहांगीर अली, विजय यादव, मो. सावन, जैनुल आब्दीन, साबिर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel