साहिबगंज. स्वामी विवेकानंद चौक के समीप स्कूली बच्चे जो परीक्षा के बाद छुट्टी होने पर घर में मोबाइल व अन्य सामग्री के साथ खेलकर समय की बर्बादी कर रहे हैं. वैसे बच्चों को लिए संगीत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ है. प्रशिक्षण दे रही शालिनी गुप्ता बचपन से ही इस कला में माहिर है और विंध्याचल (मिर्जापुर) में स्कूल लाइफ से ही गाने-बजाने की शौकिन थीं. साहिबगंज में विवाह होने के बाद शालिनी गुप्ता घर में रहकर हारमोनियम, गिटार, तबला, दुग्गी, डपली एवं अन्य म्यूजिक वाद्य यंत्र द्वारा प्रशिक्षण दे रही हैं. कुछ महिलाएं भी हैं, जो सीख रही हैं. हारमोनियम बजातीं रीता गुप्ता, शोभा देवी, हर्षित गुप्ता, राधिका साह, प्रतिभा कुमारी, अभिराज तिलक, रानी श्रीवास्तव ने बताया कि घर से समय निकालकर इस कला में दिलचस्पी ले रहे हैं. कुछ चीजों को सीखने के लिए पढ़ने के लिए उम्र आड़े नहीं आती है, इसीलिए बच्चों के साथ मन भी बहल जाता है. शालिनी गुप्ता द्वारा अन्य कला के बारे में भी सीखने को मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है