10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू चांद भैरव के छठे वंशज महेश्वर मुर्मू के हत्यारे अब भी फरार, परिजनों ने हेमंत सोरेन से की यह मांग

साहिबगंज : हूल के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू चांद भैरव के छठे वंशज महेश्वर मुर्मू के हत्यारे अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. रामेश्वर के परिजनों ने साहिबगंज के एसपी से मिलकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले की जांच सीबीआइ और सीआइडी से कराने की मांग की है.

साहिबगंज : हूल के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू चांद भैरव के छठे वंशज महेश्वर मुर्मू के हत्यारे अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. रामेश्वर के परिजनों ने साहिबगंज के एसपी से मिलकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले की जांच सीबीआइ और सीआइडी से कराने की मांग की है.

महेश्वर मुर्मू की 12 जून, 2020 की रात को हत्या कर दी गयी थी. 13 जून की सुबह खेत से उनका शव मिला था. 16 जून को पत्नी ने देर शाम बरहेट थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया था. अब तक पुलिस नामजद अभियुक्त सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से हूल के महानायक के वंशज शनिवार (20 जून, 2020) को हूल के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू चांद भैरव के वंशजों ने भोगनाडीह में बने सिदो कान्हू की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. इसके बाद लोग साहिबगंज गये और पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा से मिलकर जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की.

Also Read: खलारी में 2 महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, दिल्ली से लौटी महिला में नहीं था कोई लक्षण

महेश्वर मुर्मू (28) का शव 13 जून को सुबह भोगनाडीह व मांझीटोला गांव के बीच एक खेत से बरामद हुआ था. बाबूजी मुर्मू के पुत्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन अब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आयी है. महेश्वर के परिवार में पत्नी कापरो किस्कू, दो पुत्री जिया मुर्मू (8), अंशु मुर्मू (4) व एक पुत्र बाबूधन मुर्मू (1) हैं.

डीडीसी मनोहर मरांडी ने महेश्वर के परिजन को विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र और आर्थिक मदद दी. पारिवारिक लाभ योजना का स्वीकृति पत्र भी परिवार को दिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने परिजनों से मिलकर खाद्य सामग्री दी. 19 जून को पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने हूल के महानायक के वंशजों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की सरकार से मांग की.

Also Read: खुशखबरी : झारखंड के छह जिले हुए कोरोनामुक्त, स्वस्थ होने की दर भी देश से 15 फीसदी अधिक

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel