संवाददाता, साहिबगंज. झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ एवं लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा सात दिसंबर 2025 को लातेहार जिला के महुआडांड में आयोजित 17वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए राजमहल के सुजीत सरकार पुरुष वर्ग (10 किमी) तथा आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहिबगंज के पिंटू कुम्हार बालक अंडर 16 वर्ष आयु वर्ग ( दो किमी) दौड़ में भाग लेने के लिए महुआडांड के लिए रवाना हुए. जिले के दोनों एथलीटों को डीसी हेमंत सती, उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार, अपर समाहर्ता गौतम भगत, डीइओ दुर्गा नंद झा, डीइओ एवं डीएसइ कुमार हर्ष, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधव चंद्र घोष, ओम ततसत, संतोस उर्फ टिंकू, कोच योगेश यादव, अशोक साहनी, प्रकाश सिंह बादल, खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, निमाई चौधरी, गौरव सहित जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

