साहिबगंज.गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर के पोर्टिको के बाहर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. वरिष्ठ नागरिक और रेलवे अधिकारियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि भारत सदियों से गुलाम था और हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए काफी बलिदान दिया. 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली. कैबिनेट मिशन के फेल होने पर देश को विभाजन का दंश झेलना पड़ा, जिससे लगभग दो करोड़ लोग विस्थापित हुए. विभाजन से शक्ति का बंटवारा होता है, इसलिए मिलजुल कर रहना होगा तभी देश अखंड रहेगा. अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो नीति के कारण ही देश का विभाजन हुआ, जिसमें लाखों लोगों की जानें गयीं. प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि देने के लिए विभीषिका दिवस मनाने की घोषणा की और हर घर तिरंगा का भी शुभारंभ किया. प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर विभीषिका प्रदर्शनी लगाई गई. इस अवसर पर एईएन वेदव्यास, स्टेशन प्रबंधक गुड्डू कुमार शाह, राजहंस पाठक, शत्रुघ्न कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर विकास चंद्र घोष, स्काउट गाइड लीडर नवीन चन्द्र गोस्वामी, गुरुदेव प्रसाद साह, ईश्वर प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

