पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
24 Jan, 2026 8:38 pm
विज्ञापन

21 जनवरी को उनकी मौत हो गयी थी
विज्ञापन
राजमहल
तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के चतराडीह श्मशान घाट में मारपीट की घटना हुई थी. इसमें घायल व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कांड के प्राथमिकी अभियुक्त तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के चतराडीह, पुराना टोला निवासी मोती रजवार (34) व राजू राय (31) को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में दी. बताया कि राधा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा, केवटपाड़ा निवासी पीड़ित रूपाली देवी के पति सुनील चौधरी 19 जनवरी की संध्या 4 बजे अपने परिचित का अंतिम संस्कार करने के लिए चतराडीह श्मशान घाट आए हुए थे. इसी क्रम में वादिनी के पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. गंभीर स्थिति में सुनील चौधरी को इलाज के लिए मालदा ले जाया गया, जहां से कलकत्ता रेफर कर दिया गया. कलकत्ता ले जाने के दौरान 21 जनवरी को उनकी मौत हो गयी थी. मामले को लेकर मृतक की पत्नी रूपाली देवी के बयान पर तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 03/2026, बीते 22 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, एसआइ महेंद्र कुमार व साहिद अहमद खान, एएसआइ प्रदीप कुमार, हवलदार प्रदीप हेंब्रम, आरक्षी माखन कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




