ePaper

फुल ड्रेस रिहर्सल का डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण

24 Jan, 2026 8:39 pm
विज्ञापन
फुल ड्रेस रिहर्सल का डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण

गणतंत्र दिवस से पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

विज्ञापन

साहिबगंज गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य समारोह स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. शनिवार को पुलिस जवानों, चौकीदार, एनसीसी के छात्र ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड किया. निरीक्षण डीसी हेमंत सती व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने किया. परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी. इस क्रम में टुकड़ियों ने परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान सार्जेट मेजर और सार्जेट ने पूर्वाभ्यास करने वाले जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का नेतृत्व किया. डीसी ने सभी जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का उत्साहबर्द्धन करते हुए परेड को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. परेड के पूर्वाभ्यास से पहले डीसी व एसपी ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान डीसी ने झंडोत्तोलन का पूर्वाभ्यास किया. जवानों की टुकड़ियों द्वारा किये गये परेड की सलामी ली. मौके पर स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास किया. वहीं डीसी व एसपी ने सभी व्यवस्था की बारीकी से निरीक्षण किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी संध्या 6:00 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (टाउन हॉल) साहिबगंज में किया जाना है. मौके पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, एसडीओ अमरजॉन आइंड, नप प्रशासक अभिषेक सिंह, डीइओ दुर्गानंद झा, डीएसइ कुमार हर्ष, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, डीएसओ झुन्नू कुमार मिश्रा, डीएसपी विजय कुशवाहा, एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, जिले के वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ABDHESH SINGH

लेखक के बारे में

By ABDHESH SINGH

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें