ePaper

बालिकाओं को सुरक्षा व शिक्षा के अधिकार की दी गयी जानकारी

24 Jan, 2026 8:35 pm
विज्ञापन
बालिकाओं को सुरक्षा व शिक्षा के अधिकार की दी गयी जानकारी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

विज्ञापन

साहिबगंज

राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा व सशक्तीकरण के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस के माध्यम से बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक समता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाती है. यह इस बात पर बल देता है कि बालिकाओं को समान अवसर प्रदान कर ही समृद्ध, सुरक्षित व समतावादी समाज का निर्माण संभव है. राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत वर्ष 2008 में भारत सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गयी थी. इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, साहिबगंज के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, साहिबगंज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला बाल संरक्षण इकाई, साहिबगंज से संरक्षण पदाधिकारी (गैर-संस्थागत देखरेख) चंदा कुमारी, आंकड़ा विशेषज्ञ बिंदु कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन से परियोजना समन्वयक मो इकबाल एवं पर्यवेक्षक गौतम कुमार उपस्थित थे. इस दौरान बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा उपलब्ध सहायता सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्हें आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी व सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया. वक्ताओं ने बालिकाओं से शिक्षा को अपना सबसे मजबूत हथियार मानते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया. समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव व कन्या भ्रूणहत्या के विरुद्ध जागरूक रहने की अपील की. इसका उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना तथा उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना रहा. ताकि वे एक सुरक्षित, सम्मानजनक एवं उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ABDHESH SINGH

लेखक के बारे में

By ABDHESH SINGH

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें