ePaper

गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो-कान्हू स्टेडियम सजधज कर तैयार

24 Jan, 2026 8:42 pm
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो-कान्हू स्टेडियम सजधज कर तैयार

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन और परेड के बाद विभिन्न विभागों से झांकी निकाली जायेगी.

विज्ञापन

साहिबगंज. जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया गया है. साेमवार को सुबह नौ बजे स्टेडियम में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह करेंगे, सुबह 9:05 बजे डीसी झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंतत्रा सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. कई खिलाड़ी व कर्मी को प्रमाण-पत्र देंगे, नौ टुकड़ियों द्वारा किये गये परेड की सलामी लेंगे. गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन और परेड के बाद विभिन्न विभागों से झांकी निकाली जायेगी. इसके माध्यम से सभी विभाग लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे. विभाग के कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे. इसके बाद जिला प्रशासन से अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा. दोपहर में जनता व प्रशासन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. सिदो-कान्हू स्टेडियम का मुख्य द्वार निर्धारित है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एक दिन पहले रविवार को टाउन हॉल में संध्या 6:00 से 8:00 तक किया गया है. सोमवार को सुबह 7 से 8 बजे तक प्रभात फेरी निकलेगी. इसके अलावा विभिन्न सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किये जायेंगे. गणतंत्र दिवस पर 17 विभागों से आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी, जिनमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीडब्ल्यूओ, एसपी, जिला उद्योग पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस शामिल हैं. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : एसपी गणतंत्र दिवस से पहले एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश से जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग तेज करने और संदिग्ध वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. एसपी ने सुरक्षा में चूक नहीं सहने की बात कही है. खासकर जिरवाबाड़ी क्षेत्र में स्टेडियम रोड, धोबी झरना और गंगा विहार पार्क में पुलिस तैनात की गयी है. गणतंत्र दिवस पर सोमवार को एसपी कार्यालय में 11:30 बजे झंडोत्तोलन होगा, जबकि जैप-9 में 11:05 और नगर थाने में 11:00 पर झंडा फहराया जायेगा. जिरवाबाड़ी थाने में 11:45 और मुफस्सिल थाने में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन चला जांच अभियान गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर साहिबगंज रेल पुलिस ने शनिवार को स्टेशन परिसर में विशेष जांच अभियान चलाया. रेल थाना प्रभारी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर के वाहन स्टैंड, आरक्षित टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म समेत संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान कोई भी जुआरी या असामाजिक तत्व नहीं मिला. रेल थाना प्रभारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर यहां रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खासकर नशाखुरानी गिरोहों की सक्रियता के मद्देनजर स्टेशन में सतर्कता बरती जा रही है. रेल पुलिस द्वारा नशाखुरानी गिरोह से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर यहां आने-जाने वाली ट्रेनों में सामानों की तलाशी ली ली गयी. संदिग्ध लोगों पुलिस की नजर है. मौके पर मुस्ताक आलम आदि मौजूद थे. झंडोत्तोलन का समय डीसी साहिबगंज का गोपनीय कार्यालय में : 08:15 बजे सिदो-कान्हू मूर्ति पर माल्यार्पण : सुबह 08:50 बजे सिदो-कान्हू स्टेडियम में : सुबह 09:05 बजे साहिबगंज समाहरणालय में – सुबह 10:50 बजे विकास भवन साहिबगंज : सुबह 11:00 बजे जैप-9, साहिबगंज में : सुबह 11:05 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय : सुबह 11:30 बजे पुलिस लाइन कार्यालय : सुबह 11:45 बजे अनुमंडल कार्यालय : सुबह 11:55 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ABDHESH SINGH

लेखक के बारे में

By ABDHESH SINGH

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें