गृह मंत्रालय के आदेश पर हिंसा प्रभावित इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, फरक्का पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज एवं सूती इलाकों में फैली हिंसा के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर बीएसएफ के एडीजी रवि गांधी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आइजी करणी सिंह शेखावत और मुर्शिदाबाद जिले के एसपी आनंद राय अपने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. अधिकारियों ने हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों सहित अन्य स्थानीय लोगों से मुलाकात कर बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों के प्रति पूरी सहानुभूति दिखाते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया. रवि गांधी ने भरोसा दिलाया कि स्थिति को जल्द ही पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा और सीमा सुरक्षा बल लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा उनकी आवश्यकताओं का हरसंभव ध्यान रखा जाएगा. फ्लैग मार्च के दौरान एसपी आनंद राय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हिंसा न फैलाये. पूरे क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है और सभी से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा फैलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हिंसा फैलाने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और घरों की भी जांच की जा रही है. यदि कहीं बम, गोली या बारूद जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं पाई जाती हैं, तो संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फ्लैग मार्च के बाद श्री गांधी ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से मुलाकात कर मौजूदा हालात पर चर्चा की और सीमा सुरक्षा बल की ओर से हिंसा पर पूरी तरह नियंत्रण और जल्द शांति बहाली के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. बीएसएफ और राज्य पुलिस के अधिकारियों ने आपसी समन्वय को और बेहतर बनाने पर सहमति जतायी. उन्होंने हिंसा भड़कने के बाद से कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तैनात बीएसएफ जवानों से भी मुलाकात की और उनकी सराहना की. इसके अलावा, अधिकारी ने बांग्लादेश से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले जिलों के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सतर्कता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. मुर्शिदाबाद जिले की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है और अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में शामिल थे और उन्होंने श्री गांधी को अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में श्री गांधी ने जल्द शांति बहाली के प्रति सीमा सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता जताई और प्रशासन एवं पुलिस के साथ मिलकर पूर्ण सहयोग करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है