10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल साहिबगंज में आधारभूत सुधार को लेकर व्यापक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता ने की संभावित विकास कार्यों की समीक्षा

साहिबगंज. सदर अस्पताल साहिबगंज में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामदेव पासवान एवं विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामाकांत प्रसाद ने अपनी विशेष तकनीकी टीम के साथ बुधवार को अस्पताल का विस्तृत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के विभिन्न खंडों, भवनों और आवश्यक सुविधाओं का जायज़ा लिया गया तथा कई प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इनमें प्रमुख रूप से अस्पताल परिसर की चारदीवारी के साथ फेंसिंग वायर लगाना, व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर के सुगम आवागमन हेतु समर्पित मार्ग का निर्माण, 24×7 दवा वितरण के लिए विस्तारित ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर की स्थापना, ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर की स्थापना हेतु प्रथम तल का निर्माण कार्य, रोगियों के परिजनों हेतु प्रतीक्षा क्षेत्र (वेटिंग एरिया) का निर्माण, अस्पताल परिसर में ओपन जिम की स्थापना का प्रस्ताव आदि बिंदु शामिल रहे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अभियंता एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तावों को शीघ्र अनुमोदन के लिए अग्रेषित किया जाएगा तथा स्वीकृति उपरांत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाएगा. डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि इन कार्यों के माध्यम से मरीजों एवं उनके परिजनों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी. मौके पर संबंधित पदाधिकारी, अभियंता एवं चिकित्सा टीम के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel