20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगेश्वरनाथ धाम में शिवपुराण कथा का दिव्य आयोजन

गंगेश्वरनाथ धाम में शिवपुराण कथा का दिव्य आयोजन

संवाददाता, साहिबगंज शहर के पुरानी साहेबगंज स्थित गंगेश्वरनाथ धाम घाट ओझा टोली में आयोजित शिवपुराण कथा के आठवें दिन मंगलवार को व्यास धनंजय वैष्णव महाराज ने भक्तों को शिव महिमा का विस्तृत ज्ञान कराया. उन्होंने नरों की गणना एवं उनकी महिमा, जलदान व वृक्षारोपण की कथा, शिवरात्रि व्रत की विधि और बैद्यनाथ धाम की महिमा पर विस्तार से चर्चा की. धनंजय वैष्णव महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि भगवान शिव न केवल मानवों के बल्कि दानवों और राक्षसों के भी आराध्य देवता हैं. उनकी कृपा सभी प्राणियों पर समान रूप से बरसती है. शिवरात्रि व्रत की विधि बताते हुए उन्होंने कहा कि इस व्रत के माध्यम से भक्तजन शिव कृपा प्राप्त कर जीवन के कष्टों से मुक्ति पाते हैं. जलदान और वृक्षारोपण को पुण्य का कार्य बताते हुए उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण के लिए आवश्यक बताया. इस धार्मिक आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में प्रमोद ओझा, आशा देवी, पवन ओझा, लाली देवी, त्रिलोकी नाथ ओझा, महेंद्र नाथ ओझा, प्रेम प्रकाश ओझा, उमेश ओझा, देव कुमार ओझा, निर्भय ओझा, शैलेन्द्र ओझा, कुमार ओझा, राम श्रृंगार ओझा, केदार नाथ चौबे, कौशल किशोर ओझा, डब्लू ओझा, मृत्युंज ओझा और सुमित ओझा उपस्थित थे. इसके अलावा लालजी यादव, लालन यादव, सन्नी चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु भी कथा सुनने के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं ने शिवपुराण कथा का श्रवण कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया और भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए उनके आशीर्वाद की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें