साहिबगंज. नगर परिषद के अंतर्गत संचालित आकांक्षा कंपनी नप क्षेत्र के 28 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव करती है. पर कंपनी के 52 ड्राइवर व कर्मचारियों ने बकाया राशि का भुगतान के मामले को लेकर शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी. इस कारण नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों में कूड़े का उठाव नहीं हो पाया. ड्राइवर व कर्मचारियों ने कहा कि जनवरी व फरवरी का वेतन का भुगतान कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है. 25 को हमलोगों ने साइट इंचार्ज धीरज कुमार को लिखित अल्टीमेटम भी दिया. उन्होंने कहा था कि 28 फरवरी तक आपलोगों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. 28 फरवरी को हमलोगों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया. इस कारण शनिवार से हमलोग हड़ताल पर चले गये. जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो जाता तब तक हमलोगों की हड़ताल जारी रहेगी. शनिवार को डोर-टू-डोर कचरे का उठाव नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग चौक-चौराहों पर घरों का कूड़ा फेंकना प्रारंभ कर दिया. कंपनी के साइट इंचार्ज धीरज कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. एक-दो दिन में बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है