24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा दशहरा: राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज साहिबगंज के राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. इस दौरान भक्त मां गंगा को फल दान करते दिखे. कई लोगों ने मन्नत पूरी होने पर गंगा तट के किनारे बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाया.

Ganga Dussehra | राजमहल, दीपसिंह: झारखंड के साहिबगंज जिले का राजमहल राज्य का एकमात्र शहर है, जहां गंगा नदी है. गंगा दशहरा के अवसर पर राजमहल से प्रवाहित होने वाले उत्तर वाहिनी गंगा में गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने और उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है. इस कारण अहले सुबह से ही राजमहल के उत्तर वाहिनी गंगा घाट, सूर्य देव घाट, गुदारा घाट, संगत घाट, कालीघाट, बजरंग घाट, महाजन टोली घाट, कन्हैया स्थान घाट व नौगच्छी गंगा घाट में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

इन इलाकों से आ रहे भक्त

मां गंगा की पूजा करते भक्त
मां गंगा की पूजा करते भक्त

इस दौरान राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के अलावे संथाल परगना के विभिन्न इलाके दुमका, गोड्डा, लिट्टीपाड़ा, आमडापाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर, बोआरीजोर, बोरियों, बरहरवा,बरहेट, सुंदर पहाड़ी, नोनीहाट सहित अन्य इलाके से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान एवं गंगा पूजन किया. आज गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. लोग गंगा स्नान और गंगा पूजन के बाद स्थानीय मंदिरों में भी पूजा अर्चना कर रहे हैं. इधर, पूजन सामग्री और फलों की भी खूब बिक्री हो रही है. हालांकि, गंगा दशहरा के कारण इलाके में अत्यधिक वाहनों के प्रवेश होने की वजह से शहर में यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गंगा दशहरा पर फल दान का विशेष महत्व

गंगा दशहरा पर फल दान करते श्रद्धालु
गंगा दशहरा पर फल दान करते श्रद्धालु

गंगा दशहरा पर गंगा स्नान एवं गंगा पूजन के बाद मां गंगा को फल दान करने का विशेष महत्व है. पौराणकि मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के उपरांत आम फल और केला को विशेष रूप से मां गंगा को दान किया. गंगा दशहरा पर स्नान के उपरांत दान करने से जहां पापों से मुक्ति मिलती है. वहीं, मां गंगा अपने आशीर्वाद से आर्थिक मजबूती भी प्रदान करती हैं. इसलिए श्रद्धालुओं ने फल दान किया.

मन्नतें पूरी होने पर कराया मुंडन संस्कार

गंगा तट पर पूजा करती महिलायें
गंगा तट पर पूजा करती महिलायें

मां गंगा से किये गये मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार गंगा तट पर करवाया. गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा तट पर मां गंगा के पूजन के बाद बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया. इस दौरान गंगा तट पर ही श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा भी की गयी और व्रत कथा सुना गया.

इसे भी पढ़ें

Siramtoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन आज, सीएम हेमंत सोरेन की लोगों को सौगात

राष्ट्रपति के दौरे से पहले देवघर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रोटोकॉल के मुताबिक हो रही तैयारियां

Jharkhand Liquor Scam: ACB ने कारोबारी विनय सिंह को फिर भेजा नोटिस, 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel