प्रतिनिधि, बरहरवा मालदा रेल मंडल के तहत बरहरवा रेल फाटक को दोबारा खोलने की मांग को लेकर समाजसेवी और झारखंड प्रदेश राष्ट्रवादी किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने रेल मंत्री और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है. इस पत्र की प्रतिलिपि बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता को सौंपी गयी. समाजसेवी सुमन कुमार गुप्ता और झारखंड प्रदेश राष्ट्रवादी किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद सिंह ने बताया कि बरहरवा रेल फाटक के बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर छोटे बच्चों को स्कूल और कॉलेज आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसके अलावा, बरहरवा रेलवे स्टेशन चौक से लेकर रेल फाटक और सब्जी मंडी रोड तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोग समय पर अस्पताल और अन्य सरकारी दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं. रेल फाटक के बंद होने से बरहरवा शहर दो हिस्सों में बंट गया है, जिससे विधि-व्यवस्था और जनसुविधाओं पर बुरा असर पड़ा है. इसे ध्यान में रखते हुए मांग की गई है कि बरहरवा रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस रेल फाटक को, जिसे कुछ दिन पहले रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया था, पुनः खोला जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके. मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष अवधेश लाल श्रीवास्तव, महासचिव विकास दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है