साहिबगंज.जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया जाएगा. मुख्य आयोजन स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम होगा, जहां प्रातः 9:30 बजे उपायुक्त हेमंत सती राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. स्टेडियम परिसर को तिरंगे रंग के कपड़े, फूल, लाइट, गुब्बारे और बैनर से भव्य रूप से सजाया गया है. मुख्य द्वार को शहीद जोनाथन सुबोध मरांडी द्वार नाम दिया गया है. स्टेडियम के अंदर दोनों ओर भव्य पंडाल बनाये गये हैं, जहां सफल प्रतिभागियों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. शेड्यूल के तहत 8:45 बजे डीसी गोपनीय कार्यालय, 9:15 बजे सिदो-कान्हू मूर्ति पर माल्यार्पण, 9:30 बजे सिदो-कान्हू स्टेडियम में मुख्य झंडोतोलन, 10:35 बजे समाहरणालय, 10:50 बजे मंडल कारा, 10:55 बजे विकास भवन, 11:05 बजे जैप-9, 11:25 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 11:45 बजे अनुमंडल कार्यालय में झंडा फहराया जायेगा.
राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं में भी तैयारी पूरी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर साहिबगंज में तिरंगे की जबरदस्त खरीदारी
साहिबगंज
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत साहिबगंज शहर में झंडों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. छोटे-बड़े दुकानों और ठेलों पर तिरंगे झंडे की बिक्री खूब हुई. शहर के स्वामी विवेकानंद चौक, बाटा चौक, कॉलेज रोड, चौक बाजार, बाटा रोड, जिरवाबाड़ी सहित कई क्षेत्रों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग झंडा खरीदते नजर आए। बाजार तिरंगे के रंग में सराबोर हो गया . झंडों की कीमत आकार और गुणवत्ता के अनुसार 25 रुपये से 200 रुपये तक रही. लोग अपने घरों, कार्यालयों और दुकानों के लिए तिरंगा झंडा खरीदने को उत्सुक दिखे. दुकानदारों के अनुसार, इस बार लोगों में देशभक्ति का उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है और हर घर तिरंगा अभियान ने झंडा खरीदने वालों की संख्या में काफी वृद्धि की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

