19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

90 प्रतिशत से कम टीकाकरण पाये जाने पर संबंधित कर्मी पर करें कार्रवाई : डीसी

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, डीसी ने दिये महत्वपूर्ण निर्देश

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीसी ने पिछले एक महीने के दौरान किये गये कार्यों की गहन समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक के दौरान जिले के उधवा, बोरियो और बरहेट प्रखंडों में टीकाकरण की स्थिति 90 प्रतिशत से कम पाये जाने पर डीसी ने गहरी नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी एमओआइसी को निर्देशित किया कि वे निर्धारित वैक्सीनेशन लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करें, ताकि आमजन को स्वास्थ्य लाभ समय पर मिल सके. डीसी ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया कि एएनएम की नियुक्ति के लिए रोस्टर तैयार कर शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जाये. इसके साथ ही सहिया की नियुक्ति के लिए सचिवालय को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो सहिया निष्क्रिय हैं, उन्हें हटाकर संबंधित गांवों में नयी सहिया की नियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने सहिया को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. बैठक के अंत में डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच बेहतर हो सके. इस समीक्षात्मक बैठक में सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, डीपीएम हीना समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel