21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में फिर साहिबगंज पहुंची सीबीआइ की टीम

1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में सीबीआइ की टीम एक बार फिर साहिबगंज पहुंची. खनन कार्यालय जाकर दस्तावेज से संबंधित पूछताछ की.

प्रतिनिधि, साहिबगंज : 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में जांच कर रही सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को साहिबगंज पहुंची. साहिबगंज पहुंचते ही सीबीआइ की टीम सबसे पहले खनन विभाग का कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कई दस्तावेजों के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की. सीबीआइ की टीम पुराने मामले में भी बातचीत की, कुछ दस्तावेजों के मामले में जानकारी भी हासिल की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. बताया जा रहा है तकरीबन दो घंटे के बाद सीबीआइ की टीम वहां से निकलकर सड़क के रास्ते पश्चिम दिशा की ओर गयी. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा किस्कू से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. लेकिन सीबीआइ की दस्तक के बाद साहिबगंज में कई विभागों में हड़कंप देखा गया. खनन क्षेत्र में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. गौरतलब है कि इससे पहले अवैध खनन घोटाला मामले में सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम 27 नवंबर 2024 को साहिबगंज पहुंची थी. तब सीबीआइ के अधिकारी मंडरो अंचल के गिलामारी मौजा अंतर्गत दामिनभिट्ठा पहाड़ स्थित एक खदान पहुंची थी. वहां खनन क्षेत्र की मापी करायी गयी थी. तकरीबन छह घंटे तक लगातार मापी के बाद सीबीआइ की टीम कई दस्तावेज लेकर वापस चली गयी थी. सीबीआइ की दस्तक से कई कार्यालयों में हड़कंप, उत्खनन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel