20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दियारा की जमीन पर असामाजिक तत्व हो रहे हावी : ग्रामीण

दियारा की जमीन पर असामाजिक तत्व हो रहे हावी : ग्रामीण

राजमहल/मंगलहाट . राजमहल अंचल के मौजा शोभापुर अराजी, तौजी नं0 453 एवं मौजा सोनापुर रूमाल, तौजी नं0 453 जो दियारा का क्षेत्र है.असामाजिक तत्व हावी हो रहे हैं और किसानों की जमीन को अपना बताकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इस इलाके के किसान परेशान हैं. हालांकि किसानों की टोली ऐसे असामाजिक तत्वों के विरोध में गोलबंद होने में जुटे हैं. जमीन मापी कराने को लेकर प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर कम होने से उन लोगों के पूर्वजों का जमीन नदी से बाहर है. इन जमीनों का किसानों के पास कागजात भी है. पर असामाजिक तत्व इन जमीनों को किसान अथवा रैयत को दखल करने नहीं दे रहा है. किसान जब उन लोगों से कागजात दिखाने को कहता है, तो वे इन जमीनों का कोई कागजात नहीं दिखाता है. अलग-अलग गांवों से जुड़े किसान भूदेव रजक, सुधीर मंडल, श्रवन मंडल, नारायण मंडल, रमेश मंडल, किशोर मंडल, अभिजीत रंजक, बिजोल यादव, कन्हाई मंडल, विजय रंजक, बबलू कर्मकार, कामदेव कर्मकार, मंडल, नारायण मंडल, तारापदो घोष, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी ने सोमवार को मुन्नापटाल गांव में आवश्यक बैठक भी की. बैठक में सर्वसम्मति से ऐसे असामाजिक तत्वों का विरोध करते हुए प्रशासन से जमीन मापी करने में मदद मांगने का निर्णय लिया है. राजमहल अनुमंडली, आंचल थाना उपयुक्त महोदय के नाम आवेदन बनाया गया. आवेदन में उल्लेख किया कि जमीन मापी के समय पुलिस बल की तैनाती अतिआवश्यक है. ताकि वास्तविक किसान जिनके पास जमीन संबंधी कागजात है. वे अपना कागजात दिखाकर जमीन को अपने दखल में कर सके. खबर लिखे जाने तक आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel