बरहरवा. शहरवासियों को अभी जाम की समस्या से छुटकारा मिल पाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है. दो पहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहन, ऑटो, टोटो, ट्रैक्टर की बढ़ती संख्या के कारण जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. पहले जब लोग पूर्वी रेल फाटक के आर-पार आना जाना करते थे और ट्रेन गुजरने के कारण फाटक गिरा रहता था तो उस समय भी लोग जाम में फंसे रहते थे. अब जब रेल विभाग के द्वारा रेल फाटक बंद करवा दिया गया है उसके बाद लोग नगर पंचायत के द्वारा पूर्वी रेल फाटक के आगे बने ढलाई अंडरपास का उपयोग आने-जाने के लिए कर रहे हैं, जो शहर के जोला नाला के ऊपर है. इसमें अक्सर जाम रहने के कारण परेशानी हो रही है. अंडरपास से होकर छोटी गाड़ियों का ही आवागमन हो पा रहा है. अंडरपास रास्ता के दोनों साइड सड़क संकरी है. जिससे परेशानी हो रही है. बरसात में यदि जलजमाव हो गया तो महज 200 मीटर की दूरी तय करने के लिए भी सोचना पड़ सकता है. बरहरवा शहर में करीब 500 से 600 की संख्या में टोटो हो गए हैं. जो रोजाना स्टेशन चौक, सब्जी मंडी रोड, राजमहल रोड में सड़क से पैसेंजर बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना होते हैं लेकिन टोटो व ऑटो चालकों की मनमानी से स्टेशन चौक व सब्जी मंडी रोड में रोजाना जाम लगता है. बरसात से पहले नहीं बना नाला तो होगी काफी समस्या रेलवे अंडरपास के आगे शहर का गंदा पानी जोला नाला होकर केंचुआ नाला तक बहता है. बरसात का पानी इसी केंचुआ नाला से होकर गुजरता है. बीते साल बरसात के समय यहां काफी जलजमाव हो गया था. समस्या को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने रेल अधिकारियों को इसका समाधान करने का आग्रह किया था. जिसके बाद रेल विभाग अंडरपास के बगल से केंचुआ नाला तक एक नाला का निर्माण करवा रहा है. यदि बरसात से पहले इस नाले का निर्माण पूरा हो गया तो इससे लोगों को काफी राहत मिल सकेगी. बरसात के समय यहां जलजमाव नहीं होगा और आवागमन भी सुचारू रूप से चल सकेगा लेकिन कार्य की गति इतनी धीमी है कि शायद ही बरसात से पहले नाला निर्माण का कार्य पूरा हो जाए. लोगों का कहना है कि बरसात के समय यदि पिछले साल की ही तरह जलजमाव हो गया तो बरहरवा तो दो भागों में बंट जाएगा. स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

