साहिबगंज. आजसू पार्टी के जिला कार्यालय परिसर में मंगलवार को जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडे की अध्यक्षता में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सरल व्यक्तित्व और झारखंड राज्य के लिए किये गये योगदान को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि गुरुजी का योगदान हमेशा जनमानस के दिलों में जीवित रहेगा. इस अवसर पर विभाष साह, राजेश राय, शशिकांत दुबे, वकील मंडल, सोनू मिश्रा, नारायण सिंह, मो जैनुद्दीन, विजय यादव, पिंटू राजभर, सुरेश शर्मा, राज किशोर शर्मा, गोविंद पासवान व संतोष पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

