संवाददाता, साहिबगंज: तालझारी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र चमदी माको पहाड़ केंद्र संख्या 20352070408 में वर्षों से सेविका के पद पर कार्यरत सुशीला मालतो को नियुक्ति एवं कार्यशैली की अनियमितता के आधार पर पद से हटाने की मांग को लेकर प्रभारी डीसी को दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि चमदी माको पहाड़ एवं चमदी बेडो पहाड़ दोनों गांवों को मिलाकर एक आंगनबाड़ी केंद्र चमदी माको पहाड़ में संचालित है, जिसका केंद्र संख्या 20352070408 है. उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में वर्षों पूर्व चमदीमाको गांव की सुशीला मालतो ( पति स्व. चर्लिस मालतो) का सेविका में चयन हुआ था. सुशीला ने पति की मृत्यु से पूर्व ही करणपुरा निवासी शहबाज अंसारी से विवाह कर लिया और तभी से वह करणपुरा में निवास कर रही हैं. उनके निवास स्थल से आंगनबाड़ी केंद्र की दूरी सात किलोमीटर है. सात वर्षों से सुशीला मालतो द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पहले भी कई बार शिकायत की है. गलत तरीके से वर्षों से सेविका के पद पर कार्यरत होने के कारण ग्रामीणों में असंतोष है. दो गांवों को मिलाकर एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने के कारण कई बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नहीं आते हैं, क्योंकि दोनों गांवों के बीच की दूरी एक किलोमीटर है. वर्तमान में भी उनके द्वारा केंद्र का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. नियमानुसार सेविका को पोषक क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, साथ ही बहाली के समय दिए गए निवास प्रमाण पत्र का वर्तमान में कोई औचित्य नहीं है. ग्रामीणों ने आवेदन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. इस अवसर पर सामु पहाड़िया, सामवेल मालतो, गोनरी पहाड़िन, चिमरी पहाड़िन, पनीना मालतो, दाऊद मालतो, प्रियशिला माल्टो, मैसा पहाड़िया, शांति पहाड़िन, टुपली पहाड़िया, ऑफिसर पहाड़िया, गोदली पहाड़िन, बिनोद पहाड़िया सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं. इधर, सुशीला मालतो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. ———————————— समाहरणालय पहुंचीं दर्जनों महिलाएं, डीसी को सौंपा ज्ञापन चमकीमादो की सेविका सुशीला मालतो पर लगाये कई आरोप पति चर्लिस मालतो की मृृत्यु से पहले करणपुरा निवासी शहबाज से कर ली शादी करणपुरा में रहने के कारण सात किमी दूर आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था हो रही प्रभावित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है