साहिबगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक पवन कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखकर चार सूत्री मांग पत्र सौंपा था. सौंपे मांग पत्र के आधार पर विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फॉर्म जारी की गयी है. अभाविप के इंद्रजीत साह ने बताया कि तीव्र और निर्णायक आंदोलन के सामने आखिरकार सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को झुकना ही पड़ा. यूजी सेमेस्टर 1 और 2 ओल्ड कॉर्स के छात्र विशेषकर सत्र 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 के छात्रों के परीक्षा फॉर्म को लेकर महीनों से चली आ रही टालमटोल और लापरवाही को विधार्थी परिषद ने सिरे से खारिज करते हुए विवि प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया. छात्रों की आवाज़ को दबाने की हर कोशिश नाकाम रही. अब विवि प्रशासन ने घोषणा कर दिया है कि यूजी सेमेस्टर 1 और 2 ओल्ड कोर्स के छात्र विशेषकर सत्र 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 के परीक्षा फॉर्म 16 अप्रैल 2025 से भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह अभाविप के संघर्ष की बड़ी जीत है और छात्रों के हक में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है