नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र तीन दिनों से ब्लैक आउट है. इस कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. बावजूद विभाग द्वारा इस दिशा कोई सकारत्मक पहल नहीं की जा रही है. इससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बता दें कि शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में आये आंधी पानी में जामताड़ा से नारायणपुर जंगलपुर बिजली सबस्टेशन तक आये 33 हजार मैन लाइन में खराबी व जामताड़ा बुधुडीह गांव के समीप दो खंभे गिर जाने से प्रखंड क्षेत्र में बिजली सेवा बाधित है.
विभाग का जानकारी है बावजूद अधिकारी इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में बता दें कि जामताड़ा से नारायणपुर जंगलपुर बिजली सबस्टेशन तक आये 33 हजार मैन लाइन जर्जर हो गया है. बार बार इसमें खराबी आ जाने से नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.