जामा में चचेरे भाई-बहन की मौत
Advertisement
महेशपुर में दंपती की मौत
जामा में चचेरे भाई-बहन की मौत जामताड़ा के बिंदापाथर में भी दो लोग मरे महेशपुर/जामा/बिंदापाथर : गुरुवार को संताल परगना में आसमान से बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. पाकुड़ के महेशपुर, दुमका के जामा व जामताड़ा के बिंदापाथर में आकाशीय आफत बरसी. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब 6 […]
जामताड़ा के बिंदापाथर में भी दो लोग मरे
महेशपुर/जामा/बिंदापाथर : गुरुवार को संताल परगना में आसमान से बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. पाकुड़ के महेशपुर, दुमका के जामा व जामताड़ा के बिंदापाथर में आकाशीय आफत बरसी. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब 6 बजे महेशपुर थाना क्षेत्र के बिष्टुपुर-मुर्गाडांगा मुख्य पथ पर तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से पति-पत्नी की तत्काल मौत हो गयी. प्रेमलाल मुर्मू (27) व उसकी पत्नी पीलू हेम्ब्रम (23) विलासपुर गांव के रहनेवाले थे. पति पत्नी मजदूरी कर वापस अपने घर जा रहे थे इसी क्रम में ठनका गिरने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लकड़ी चुनकर लौट थे भाई-बहन : वहीं दुमका जिले के जामा प्रखंड के थानपुर पंचायत के उपर सितुवा गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी. मुक्तेश्वर मांझी की बेटी पूजा कुमारी (16) व मणिलाल मांझी का बेटा निरंजन मांझी (10) आपस में चचेरे-भाई बहन थे. दोनों लकड़ी चुनकर आ रहे थे. इसरी दौरान बारिश होने लगी तथा वज्रपात होने लगा तो दोनो आम के एक वृक्ष के नीचे ठहर गये. इसी दौरान व्रजपात हुआ, जिससे दोनों की मौत हो गयी.
बाइक खड़ा कर पेड़ के नीचे खड़े थे तीन लोग, तभी हुआ वज्रपात : बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गेड़िया में वज्रपात से दो की मौत हो गयी तथा एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. श्रीपुर निवासी मोहित सिंह (38) व बांदो गांव निवासी नित्यानंद सिंह (32) की मौत हो गयी.
वज्रपात से संताल परगना…
जबकि खैरा गांव के उत्तम महतो गंभीर रूप से घायल हैं. ग्रामीणों के अनुसार, तीनों अपने गांव से गेड़िया बाजार गये हुए थे. लौटने के क्रम में बारिश शुरू हुई और एक पेड़ के नीचे बाइक खड़ा कर रुक गये. अचानक वज्रपात होने से तीनों जमीन पर गिर पड़े. सूचना मिलते ही आस-पास के लोग वहां पहुंचे और घरवालों को सूचना दी गयी. तीनों को ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने जामताड़ा सदर अस्पताल ले गये. जामताड़ा में मोहित सिंह एवं नित्यानंद सिंह को मृत घोषित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement