कोटालपोखर : पं बंगाल के कोलकाता लाल बाजार थाना के क्राइम ब्रांच टीम के सब इंस्पेक्टर गौतम लाल व कोटालपोखर थाना प्रभारी अशोक कुमार के संयुक्त छापेमारी में कपड़ा व्यवसायी से उड़ाये गये पांच लाख 12 हजार रुपये नकद के साथ एक युवक अरुण साह को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 12 फरवरी को लाल बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी गणोश जैन ने दुकान में काम कर रहे कर्मचारी अरुण साह को छह लाख रुपये देकर बैंक में जमा करने को भेजा जहां से अरुण ने मौका का फायदा उठाते हुए रुपये लेकर भाग गया और कोटालपोखर थाना क्षेत्र के भौंरा बांध में आकर रहने लगा.
क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस करते हुए गुरुवार को छापेमारी की और लाल बाजार थाना कांड संख्या 67/14 के अभियुक्त अरुण साह को गिरफ्तार कर कोटालपोखर थाना लाया. जहां पूछताछ के बाद भौंरा बांध स्थित उसके मकान में छापेमारी कर रुपये बरामद की.
तीन साल से काम करता था अरुण
कपड़ा व्यवसायी गणोश जैन की दुकान में पिछले तीन साल से काम करता था. गणोश जैन के मुताबिक अरुण साह को प्रतिमाह छह हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था.
आर्थिक तंगी से बदला मिजाज
अरुण साह के मुताबिक उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. छह लाख रुपये एक साथ देखकर उसकी नियत खराब हो गयी और वह उस रुपये से खुद का व्यवसाय करना चाहा.